पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लें? – Post office Loan Yojana in Hindi

Post office Loan Yojana in Hindi: नमस्कार दोस्तों, howloan.in वेबसाइट में आपका स्वागत है। अगर आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आजकल आपको कई प्रकार के लोन मिल जाते हैं। इनमें से एक Post office Loan Yojana भी है। आप अपने नजदीकी Post office से आसानी से लोन ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में Post office Se Loan Kaise Milta Hai के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। जिससे आप आसानी के साथ पोस्ट ऑफिस से लोन से सकते हैं। इस आर्टिकल में Post office में लोन कैसे मिलेगा, क्या लाभ होंगे, क्या योग्यता होगी, कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है आदि ऐसी जानकारियां मिलेंगी।

ये पढ़े: एसबीआई बाइक लोन कैसे लें?

पोस्ट ऑफिस लोन योजना क्या है – Post office Loan Yojana

Post office लोन योजना भारतीय डाक सेवा से लिया जाने वाला लोन है। Post office में लोन के रूप में धनराशि दी जाती है, जिसे आपको ब्याज सहित लौटाना होता है। इसे Post office लोन कहा जाता है। लोन राशी को आप किस्तों में चुका सकते है। इसके लिए Post office में आपका अकाउंट होना जरुरी होता है।

यदि आपको तुरंत Post office से लोन लेना है तो आपको इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट और ईपीएफ अकाउंट जरुर खुलवाना चाहिए। जिससे मुसीबत में आपको लोन आसानी से मिल पाए। पोस्ट ऑफिस से लोन लेना काफी सुरक्षित माना जाता है। इसमें जोखिम कम होते हैं।

ये पढ़े: बंधक बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें?

Post office से लोन लेने की पात्रता

  • Post office में आपका अकाउंट होना चाहिए।
  • जिस Post office में आपका अकाउंट होगा, उसमें फिक्स डिपॉजिट भी होना जरूरी है।
  • Post office के अकाउंट में ईपीएफ होना चाहिए।
  • Post office में किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं ली जाती है। Post office के पास लोन की गारंटी पहले से ही होती है।
  • अगर किसी कारणवश आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो Post office आपका फिक्स्ड डिपॉज़िट या ईपीएफ अकाउंट अपने कब्जे में कर लेते हैं।

ये पढ़े: गांव में घर बनाने के लिए लोन कैसे लें?

Post office से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

Post office से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है जो इस प्रकार है:–

1. आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में

  • पेन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

2. एड्रेस प्रूफ के रूप में

  • आधार कार्ड
  • बिजली या पानी का बिल
  • ओरिजिनल रेज़िडेंस सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड

3. पासपोर्ट साइज फोटो
4. फिक्स्ड डिपॉज़िट (एक साल पुराना)
5. ईपीएफ (एक साल पुराना)
6. Post office सेविंग अकाउंट पासबुक व फोटोकॉपी

ये पढ़े: धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले? – Post office Se Loan Kaise Le

Post office से लोन लेने के लिए पोस्ट ऑफिस जाएं और कुछ बातों को फॉलो करें। Post office से लोन लेने के लिए ऑफलाइन प्रोसेस को अपनाना है क्योंकि ऑनलाइन से Post office लोन नहीं मिलता है। Post office से लोन लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • सबसे पहले जिस Post office में आपका करंट अकाउंट है, उस Post office में जाएं और अगर अकाउंट नहीं है तो जिस Post office से लोन चाहिए, वहां अपना अकाउंट खुलवाएं।
  • जिस Post office में अकाउंट है, वहां जाकर लोन के लिए एप्लिकेशन फार्म लें।
  • एप्लिकेशन फार्म लेने के बाद फार्म को अच्छे से भरें।
  • एप्लिकेशन फार्म अच्छे से भरने के बाद जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ Post office में जमा करें।
  • डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद डॉक्युमेंट्स की चेकिंग करने पर अगर सभी डॉक्युमेंट्स सही हुए तो लोन राशि मिल जाएगी।

ये पढ़े: एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है

Post office से लोन लेने के फायदे

Post office से लोन लेने के कई फायदे हैं, जिस वजह से आप पोस्ट ऑफिस से लोन ले सकते हैं। Post office से लोन लेने के फायदे इस प्रकार हैं:-

  1. Post office से लोन लेने पर धोखा होने की आंशका कम होती है। आप विश्वसनीय रूप से लोन ले सकते हैं।
  2. Post office में लोन कम ब्याज दर में मिलता है।
  3. Post office से लोन आसानी से मिलता है ज्यादा दौड़ भाग की जरूरत नहीं होती है।
  4. Post office से लोन लेने पर किसी प्रकार की जांच-पड़ताल नहीं की जाती है। लोन के लिए सही डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है।
  5. Post office में आपके फिक्स्ड डिपॉज़िट के तहत लोन मिल जाता है। कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स के अलावा ज्यादा डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं होती है।

ये पढ़े: घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

Post office से लोन लेने की ब्याज दर

Post office से लोन लेने पर ब्याज दर कम लगता है। जो सिर्फ 1% लगता है। Post office से लोन फिक्स्ड डिपॉज़िट और ईपीएफ के आधार पर दिया जाता है। अगर 10% ब्याज दर ईपीएफ पर मिलेगा तो उसके साथ 1% भी अलग से ब्याज देना पड़ेगा तो कुल मिलाकर 11% ब्याज दर हो जाएगा।

ये पढ़े: 20,000 रूपए का लोन कैसे लें?

Post office से लोन लेने के लिए अकाउंट कैसे खुलवाएं

Post office से लोन लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट की जरूरत होती है। Post office में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए निम्नलिखित स्टेप फोलो करें:-

  • Post office में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आपकी उम्र 10 वर्ष से अधिक हो तभी आपका अकाउंट खुल सकता है।
  • जिस भी Post office में आपका अकाउंट खुलवाना है वहां जाएं।
  • Post office जाकर सेविंग अकाउंट का फार्म लें।
  • फार्म लेने के बाद उसमें पूछी गई सभी ज़रूरी जानकारियां भरें, जिसमें आपकी KYC जानकारियां आ जाएगी।
  • फार्म भरकर Post office में जमा कराएं।
  • फार्म जमा कराने के बाद कुछ रूपए अपने अकाउंट में जमा करें।
  • रूपए अकाउंट में जमा करने पर आपका अकाउंट खुल जाएगा। अगर checkbook की आवश्यकता है तो 500 रूपए जमा कराएं। Checkbook की राशि जमा करने पर आपको checkbook मिल जाएगी।

ये पढ़े: एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Post office की रिपेमेंट की जानकारी

अगर Post office के RD अकाउंट से लोन लेते हैं तो रिपेमेंट भी कर सकते हैं। जिसे महीने की किस्त के तौर के रूप या लंप सम अमाउंट के रूप में भी कर सकते हैं। RD अकाउंट से लोन लेने पर ब्याज दर 2% और RD अकाउंट पर लगने वाले ब्याज दर को मिलाकर जमा करना होगा।

आजकल Post office RD लोन लेने पर ब्याज दर साल में 5.8% है। ब्याज की गणना पैसे निकालने से लेकर उसकी रीपेमेंट होने तक की तारीख तक सामान्य रूप से गिना जाएगा। अगर किसी कारणवश RD अकाउंट से लिए लोन को मैच्योर होने तक जमा नहीं किया गया तो लोन और ब्याज अमाउंट के पैसे RD अकाउंट की मैच्योरिटी वैल्यू से काट लिए जायेगें। इस लोन के लिए Post office नजदीक के ब्रांच में जाकर एप्लिकेशन फार्म व पासबुक सब साथ साथ भरें।

ये पढ़े: एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे लें?

Post office से लोन चुकाने की अवधि

Post office से लोन लेते समय आपको लोन चुकाने का समय जरूर पता कर लेना चाहिए ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। Post office से लोन चुकाने के लिए लगभग 1 साल का समय निर्धारित किया हुआ है। इसके अलावा आप पर निर्भर करता है कि आपको कितने समय तक का लोन चाहिए।

ये पढ़े: पेटीएम से लोन कैसे लें?

Post office कस्टमर सर्विस

कस्टमर केयर फोन नंबर – 1800 425 2440

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको भारतीय डाक से लोन कैसे लें हिंदी में या Post office Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जिसे पढ़कर आप भी डाकखाने में अपना अकाउंट खुलवाकर लोन के अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप पोस्ट ऑफिस से लोन लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी के डाकखाने से संपर्क कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेहद पसंद आएगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आए तो इस सोशल मीडिया पर शेयर करें। लोन से संबंधित आपका अगर कोई सवाल है, उसे आप कॉमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद

ये भी पढ़े:

Leave a Comment