IndusInd Bank Personal Loan in Hindi: नमस्कार दोस्तों, ‘How Loan‘ वेबसाइट में आपका स्वागत है। अगर आप बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो IndusInd Bank Personal Loan एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस पोस्ट में आप IndusInd Bank के Personal Loan की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
इंडसइंड बैंक भारत में कार्यरत एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। इंडसइंड बैंक की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी और इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है। बैंक अपनी 800 शाखाओं और 1500 एटीएम के माध्यम से लोगो को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैंक का नाम सिंधु घाटी सभ्यता से लिया गया है। इंडसइंड बैंक रिटेल बैंकिंग सेवाओं और पर्सनल लोन के माध्यम से लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जाना जाता है।
आप इंडसइंड बैंक के पर्सनल लोन का लाभ 10.99% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर ले सकते हैं। यदि आप भी इंडसइंड बैंक से लोन लेना चाहते है, तो IndusInd Bank से लोन कैसे प्राप्त करें? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ IndusInd Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।
ये पढ़े: एसबीआई बाइक लोन कैसे लें?
इंडसइंड बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन के प्रकार (Types of IndusInd Bank Loan)
इंडसइंड बैंक अपने उपभोक्ताओं को कई प्रकार के लोन उपलब्ध करवाती है। जिससे आप भी बैंक से अपनी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के लोन ले सकते हैं। इंडसइंड बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन निम्नलिखित हैं:-
1. व्हीकल लोन (Vehicle Loan)
2. पर्सनल लोन (Personal loan)
3. संपत्ति पर लोन (Property Loan)
4. अफोर्डेबल हाउसिंग लोन (Affordable Housing Loan)
5. गोल्ड लोन (Gold Loan)
6. कृषि ऋण (Agriculture Loan)
7. चिकित्सा उपकरण ऋण (Medical Equipment Loan)
8. डाक्टरों को व्यवसायिक लोन (Business Loan to Doctors)
9. एमएसएमई लोन (MSME Loan)
ये पढ़े: बंधक बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें?
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन (IndusInd Bank Personal Loan)
इंडसइंड बैंक से आप अपनी विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़ी सरलता से पर्सनल लोन ले सकते है। यह बैंक आपकी सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करना सुनिश्चित करता है। चाहे आपको घर के नवीनीकरण, परिवार की छुट्टी, शादी या किसी अन्य व्यक्तिगत वित्तीय आवश्यकता को पूरा कर सकते है। इंडसइंड बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। हालांकि यह ब्याज दरे आपका क्रेडिट स्कोर, मंथली इनकम, लोन की राशि, चुकौती अवधि और स्थान आदि कारकों पर निर्भर होती है।
ये पढ़े: गांव में घर बनाने के लिए लोन कैसे लें?
इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर और शुल्क (IndusInd Bank Personal Loan Interest Rates & Charges)
इंडसइंड बैंक द्वारा दिए जानें वाले पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रति वर्ष है। जबकि पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 0.75%-1.75% होती है। इसके अलावा राज्य के कानूनों के अनुसार स्टाम्प शुल्क, चेक बाउंस शुल्क बैंक की शर्तों के अनुसार लगता है।
ये पढ़े: धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण पात्रता (IndusInd Bank Personal Loan Eligibility)
इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्रता विभिन्न प्रकार के ऋणों में भिन्न होती है। हालाँकि अनसिक्योर्ड लोन्स के लिए सामान्य पात्रता इस प्रकार है-
ये पढ़े: घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लें?
वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए
इंडसइंड वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। आपको लोन की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कंपनी के लिए काम करते हैं। इंडसइंड इन ऋणों को 12-60 महीने के कार्यकाल के लिए प्रदान करता है ।
- आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- लोन मेच्योरिटी के समय उधारकर्ता की अधिकतम आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रुपये होना आवश्यक है।
- वर्तमान निवास पर कम से कम एक वर्ष तक रहना चाहिए (यदि किराए पर लिया गया हो)।
- बैंक से लोन लेते समय आवेदक का कम से कम 2 वर्ष का रोजगार पूरा होना चाहिए ।
सेल्फ एम्प्लोयेड पर्सन के लिए
- आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- लोन मेच्योरिटी के समय आवेदन कर्ता की 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- कर कटौती के बाद आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 4.80 लाख रुपये होनी चाहिए।
इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण दस्तावेज (IndusInd Bank Personal Loan Documents)
- फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
- पासपोर्ट / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
- पिछले 3 माह का बैंक खाता विवरण /6 महीने का बैंक पासबुक
वेतन भोगी आवेदकों के लिए दस्तावेज
- नवीनतम सैलरी स्लिप
- नवीनतम फॉर्म 16 के साथ वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्र
- सेल्फ एम्प्लोयेड आवेदकों के लिए दस्तावेज़ीकरण
- नवीनतम बैंक स्टेटमेंट
- नवीनतम आईटीआर या फॉर्म 16
ये पढ़े: 20,000 रूपए का लोन कैसे लें?
इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (How to Apply Personal Loan Online from IndusInd Bank)
स्टेप नंबर 1- इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indusind.com/ पर जाना होगा।

स्टेप नंबर 2- अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहां आपको सबसे ऊपर Product के अन्दर Loans पर क्लिक करना होगा।
स्टेप नंबर 3- अब आपको लोन से सम्बंधित कई आप्शन दिखाई देंगे, इनमें से आपको Personal Loan पर क्लिक करना होगा।
स्टेप नंबर 4- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहां आपको लोन अप्लाई करनें, एलिजिबिलिटी आदि सभी जानकारी प्राप्त कर Apply Now पर क्लिक करना होगा।
स्टेप नंबर 5- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, यहां आपको PAN Number, Mobile Number, Aadhaar linked mobile no, Email ID, Current Pin code आदि लिखने के पश्चात Verify Mobile No पर क्लिक करना होगा।
स्टेप नंबर 6– आपका Mobile No Verify करनें के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, इसके बाद आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगा और आगे के प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा।
ये पढ़े: एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
इंडसइंड बैंक रजिस्टर्ड ऑफिस का पता
इंडसइंड बैंक लिमिटेड,
2401 जनरल थिम्मैया रोड (छावनी),
पुणे-411 001, भारत
टोल फ्री नंबर: 1860-500-5004 / 022-4406-6666
ये पढ़े: एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे लें?
पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: मेरे इंडसइंड बैंक के पर्सनल लोन के वितरण में कितना समय लगेगा?
उत्तर- एक बार सभी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त और सत्यापित हो जाने के बाद, ऋण स्वीकृत हो जाता है, यह आमतौर पर 4-7 कार्य दिवसों के भीतर वितरित किया जाता है।
प्रश्न: इंडसइंड बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए क्या जमानत या सुरक्षा आवश्यक है?
उत्तर- बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के लिए किसी संपार्श्विक या सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है।
प्रश्न: इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन पर उपलब्ध लोन रीपेमेंट अवधि ऑप्शन क्या हैं?
उत्तर- ग्राहक अपने ऋणों को 12 से 60 महीनों की अवधि में चुका सकते हैं।
प्रश्न: क्या बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए इंडसइंड बैंक में खाता खोलना अनिवार्य है?
उत्तर- नहीं, बैंक से ऋण लेने के लिए खाता खोलना अनिवार्य नहीं है।
प्रश्न: यदि मैं personal loan सुरक्षित करना चाहता हूं तो मैं इंडसइंड बैंक से कैसे संपर्क करूं?
उत्तर- बैंक के 24 घंटे के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें: 1860-500-5004 / (+91)224-406-6666
ईमेल करें@indusind.com या “पीएल” एसएमएस करें और इसे 5676757 पर भेजें
ये भी पढ़े:
- एचडीबी से पर्सनल लोन कैसे लें?
- बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?
- बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
- एजुकेशन लोन कैसे लें?
- ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें?
- पेटीएम से लोन कैसे लें?