एचडीएफसी इजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के लाभ – HDFC Easy EMI Credit Card Benefits in Hindi 2022

HDFC Easy EMI Credit Card Benefits in Hindi 2022 : एचडीएफसी बैंक के इजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड का नाम आपने जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि HDFC Easy EMI Credit Card के क्या फायदे होते हैं। आज हम आपको एचडीएफसी बैंक के इजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप भी एचडीएफसी बैंक के इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले इसके सभी लाभ विस्तार से जान सके।

HDFC Bank Easy EMI क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषता वह सुविधा है, जो यह बड़ी खरीद को आटोमेटिकली EMI में कन्‍वर्ट करके प्रदान करता है। ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन पर अतिरिक्त कैशबैक और स्टेटमेंट बैलेंस के खिलाफ कैशबैक रिडीम करने की सुविधा दो अन्य कारण हैं जिनकी वजह से आप यह कार्ड चाह सकते हैं।

Easy EMI कार्ड 500 रुपये के वार्षिक शुल्क पर उपलब्ध है और यह खरीदारी के लिए सबसे उपयुक्त है। यह कार्ड एक ऑटो- EMI सुविधा प्रदान करता है और इसलिए उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो बड़ी-राशि की खरीदारी करना चाहते हैं और एक विस्तारित अवधि में उनके लिए भुगतान करना चाहते हैं। चूंकि कार्ड कम वार्षिक शुल्क लेता है और इसके लिए न्यूनतम आय 10,000 रूपए, होनी चाहिए। यह शुरुआती लोगों के लिए भी अच्छा है।

HDFC Easy EMI क्रेडिट कार्ड क्या हैं? (What is HDFC Bank EasyEMI Credit Card in Hindi)

HDFC बैंक का Easy EMI क्रेडिट कार्ड आपके दिन-प्रतिदिन की इन-स्टोर खरीदारी या ऑनलाइन खरीदारी के लिए एक क्रेडिट कार्ड है। कार्ड कई लाभ और सुविधाएँ प्रदान करता है जो आपके खरीदारी खर्चों को अधिक सुविधाजनक और फायदेमंद बनाने में आपकी मदद करेगा।

Easy EMI क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं क्या हैं? (Features of the Easy EMI Credit Card in Hindi)

  • पेजैप और स्मार्टबाई के जरिए एमेजॉन, फ्लिपकार्ट से शॉपिंग, फ्लाइट व होटल बुकिंग्स पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है। लेकिन ट्रांजेक्शन न्यूनतम 2000 रुपये का होना चाहिए। क्रेडिट कार्ड लेने के बाद पहले 6 माह तक प्रतिमाह मैक्सिमम 1000 रुपये कैशबैक रहेगा। उसके बाद मैक्सिमम कैशबैक 750 रुपये प्रतिमाह रहेगा।
  • सभी ऑनलाइन खर्चों पर 2.5 फीसदी का कैशबैक है। लेकिन मिनिमम ट्रांजेक्शन 2000 रुपये होना चाहिए और मैक्सिमम कैशबैक प्रतिमाह 750 रुपये होगा।
  • सभी ऑफलाइन खर्चों और वॉलेट रिलोड करने पर 1 फीसदी कैशबैक मिलता है। मिनिमम ट्रांजेक्शन 100 रुपये होना चाहिए और मैक्सिमम कैशबैक प्रतिमाह 750 रुपये रहेगा।
  • 10000 रुपये या इससे ज्यादा के सभी ट्रांजेक्शंस अपने आप 9 माह के लिए ईजी ईएमआई में कन्वर्ट हो जाएंगे। प्रोसेसिंग फीस 99 रुपये प्लस जीएसटी रहेगी और ब्याज दर 1.67 फीसदी प्रतिमाह होगी। गोल्ड, ज्वैलरी और फ्यूल ट्रांजेक्शंस पर ऑटो कन्वर्जन लागू नहीं है।
  • ऑटो ईएमआई कन्वर्जन ट्रांजेक्शन की तारीख से 5 कारोबारी दिनों के बाद प्रॉसेस होगा।
  • ध्यान रहे कि अगर ईजी ईएमआई कार्ड ब्लॉक हो चुका है तो ऑटो ईएमआई प्रॉसेस नहीं होगी।

अतिरिक्त फीचर्स

  • ईजी ईएमआई कार्ड खो जाता है एचडीएफसी बैंक के 24 आवर कॉल सेंटर पर तुरंत रिपोर्ट कर दी जाती है तो कार्ड से कोई फ्रॉड ट्रांजेक्शन होने पर कार्डधारक पर जीरो लायबिलिटी होगी।
  • ईजी ईएमआई कार्ड पर 50 दिन तक का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड लागू है।
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर ईजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज वेवर लागू है। लेकिन मिनिमम ट्रांजेक्शन 400 रुपये होना चाहिए। मैक्सिमम कैशबैक 250 रुपये प्रति स्टेटमेंट साइकिल होगा।
  • 1 लाख या इससे ज्यादा के खर्च पर हर कैलेंडर तिमाही में 1000 रुपये के गिफ्ट वाउचर मिलते हैं। लेकिन यह पेशकश कार्ड लेने के केवल पहले साल में ही लागू है।
  • मेंबरशिप फीस के भुगतान पर 500 कैश पॉइंट्स का वेलकम बेनिफिट
  • कार्ड लेने के बाद पहले 90 दिनों अंदर 20000 रुपये या इससे ज्यादा का खर्च करने पर पहले साल मेंबरशिप फीस से माफी
  • पहले साल 50000 रुपये या इससे ज्यादा का खर्च करने पर रिन्युअल मेंबरशिप फीस से माफी

पात्रता शर्तें

अगर नौकरीपेशा भारतीय एचडीएफसी बैंक का ईजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है तो उसकी उम्र मिनिमम 21 वर्ष और मैक्सिमम 60 साल होनी चाहिए। उसकी ग्रॉस मंथली इनकम 10000 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए। अगर सेल्फ इंप्लॉइड व्यक्ति ईजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है तो उसकी मिनिमम उम्र 21 साल और मैक्सिमम उम्र 65 साल होनी चाहिए। आय 6 लाख रुपये सालाना से अधिक होनी चाहिए।

याद रखें ये पॉइंट

  • ईजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग/रिन्युअल मेंबरशिप फीस 500 रुपये प्लस टैक्स है।
  • कैशबैक कैशपॉइंट्स के रूप में मिलेगा, जिन्हें रिडीम किया जा सकता है।
  • 1 कैशपॉइंट मतलब 1 रुपये
  • रिडीम करने के लिए मिनिमम कैशपॉइंट बैलेंस 2500 कैशपॉइंट्स का होना चाहिए।
  • रिडीम न किए गए कैश पॉइंट्स एक साल के अंदर एक्सपायर हो जाएंगे।

अंतिम शब्द

उम्मीद करते हैं कि आप इस पोस्ट को पढ़कर जान गए हैं कि एचडीएफसी इजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ है (HDFC Easy EMI Credit Card Benefits in Hindi) आप भी इसका फायदा ले सकते हैं।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप हमारे वेबसाइट पर लोन, सरकारी योजनाओं, क्रेडिट कार्ड और इससे संबंधित ऐसी ही जानकारी पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment