Student Loan (Education Loan) Kaise le in Hindi : अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और आगे की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। यहां इस पोस्ट में आपको Education Loan क्या है और एजुकेशन लोन कैसे लें? के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
भारत (India) में होनहार युवा बहुत हैं, जिनमें काबिलियत भी है और पढ़ने का जज्बा भी होता है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्हें मजबूरन बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पढ़ती है। यदि आपको भी बीच में पढ़ाई नहीं छोड़नी है तो आप जरूर पढ़े कि एजुकेशन लोन (Student Loan) कैसे मिलता है?
यदि आप भी उच्च शिक्षा या विदेश में पढ़ने का सपना देख रहे हैं और इसके बीच पैसे की कमी आपकी रुकावट बन रहा है, तो हमारे इस पोस्ट को आप अंत तक पढि़ए। अपने इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Education Loan कैसे मिलता है। एजुकेशन लोन लेने के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है।
इस पोस्ट में आपको Student Loan के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी। जिसे पढ़कर आप भी आसानी के साथ एजुकेशन लोन लेकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं और अपने लिए एक उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। तो चलिए जानते है Education loan process in hindi
एजुकेशन लोन क्या होता है?
Education Loan process in hindi जानने से पहले चलिए जानते है कि एजुकेशन लोन क्या होता है। एजुकेशन लोन एक तरह से दूसरे लोन की तरह ही होता है। लेकिन इस लोन की खास बात ये होती है कि इसे सरकार उन युवाओं को देती हैं जो पैसों की तंगी या गरीबी के चलते उच्च शिक्षा या विदेश में जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं।

सरकार उन्हें इस परिस्थिति में भी अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए एजुकेशन लोन देती है। जिसे लेकर वो आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इस लोन की खास बात ये होती है कि इसमें आपको कुछ वषों तक ब्याज नहीं देना पड़ता है। साथ ही जब ब्याज लगता भी है तो दूसरे लोन से काफी कम लगात है।
एजुकेशन लोन में किन चीजों के लिए लोन दिया जाता है?
एजुकेशन लोन लेने के लिए आपके कोर्स के मुताबिक कितना खर्चा आएगा पूरा कैलकुलेशन किया जायेगा किन किन चीजों को एजुकेशन लोन में कवर किया जायेगा आइये जानते है।
- स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय / की फीस
- हॉस्टल की फीस
- परीक्षा फीस और सम्बंधित शुल्क
- बुक के खर्चे
- लेबोरेटरी शुल्क
- उपकरणों शुल्क
- प्रोजेक्ट शुल्क और खर्चे
- यूनिफार्म शुल्क
- छात्र जीवन बीमा प्रीमियम
- कोर्स में आवश्यक है तो कंप्यूटर का लागत
- इसके अलावा सिलेबस में ज़रूरी खर्चे का कवर मिलता है।
अब आपको मालूम हो गया होगा की एजुकेशन लोन में किन खर्चो के लिए बैंक पैसा देता है ये आप कोर्स के अनुसार और कितना व्यय होगा यह सब देखकर बैंक एजुकेशन लोन के लिए तय करता है।
एजुकेशन लोन किसे मिल सकता है?
- भारत का नागरिक होना ज़रूरी है।
- उस संसथान में रेगुलर कोर्स में एडमिशन लेना होगा जहा फीस लगता हो।
- विदेशी पढाई और भारत में पढाई करने के लिए अलग अलग राशि लोन की प्राप्त होती है।
- आप पीछे जो भी पढाई पूरी कर चुके है उसका सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आप आगे किस क्षेत्र में पढाई करना चाहते है ये आपको पहले तय करना होगा।
- इसके अलावा आपके कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने ज़रूरी है।
- छात्र का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है मांग की जा सकती है।
- एप्लिकेंट की सैलरी स्लिप या आईटीआर की कॉपी भी मांगी जा सकती है।
किन कोर्सो के लिए लोन मिल सकता है?
- फुल टाइम पार्ट टाइम वोकेशन कोर्स के लिए लोन ले सकते है।
- इंजीनियरिंग कोर्स के लिए लोन ले सकते है।
- मेडिकल क्षेत्र के कोर्स के लिए लोन ले सकते है।
- होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए लोन ले सकते है।
- बिज़नेस मैनेजमेंट या मैनेजमेंट कोर्स के लिए लोन ले सकते है।
- डिप्लोमा / डिग्री कोर्स के लिए लोन ले सकते है।
- आर्किटेचर कोर्स के लिए लोन ले सकते है।
- इसके अलावा भी कोर्स के लिए लोन लिया जा सकता है।
एजुकेशन लोन कितना मिलता है?
यह एक अहम सवाल है तो मैं आपको बता दू यदि आप अपनी एजुकेशन भारत में करते है तो बैंक आपको 10 से 15 लाख रूपये तक दे सकता है वही आप विदेश में अपनी शिक्षा पूरा करना चाहते है किसी अच्छे इंस्टीटूशन से तो यह रकम बैंक बढाकर 20 लाख रूपये कर सकता है।
इस राशि को आपको कोर्स कम्पलीट होने के बाद वापिस करना होता है कोर्स पूरा होने के 6 महीने बाद से आपकी लोन ईएमआई भरनी पड़ती है इस राशि को वापस करने के लिए बैंक 5 से 7 साल का मोहलत दे देता है कोर्स के दौरान आपको व्याज सामान्य देना होता है जिससे किस्तों में देना होता है ताकि छात्र का बोझ भारी न पड़े।
एजुकेशन लोन के लिए जरूरी कागजात
Education Loan लेने के लिए आपको अपनी दसवीं की मार्कशीट और बारहवीं की मार्कशीट के साथ ही आपकी अंतिम जो भी योग्यता हो उस तक की सभी मार्कशीट आवेदन के समय चाहिए होगीं। साथ में आपका आधार कार्ड और आपका पैन कार्ड चाहिए होगा। क्योंकि इस एजुकेशन लोन में आपके माता पिता आपके गांरटर की भूमिका में होंगे।
इसलिए उनके भी सभी दस्तावेज और उनकी सैलरी स्लिप या वो टैक्स आदि का भुगतान करते हैं तो उसकी स्लिप चाहिए होगी। बिना अपने माता पिता के गारंटर के आप कभी भी Education Loan नहीं ले सकते हैं। भले ही आपकी उम्र कितनी भी क्यों ना हो।
एजुकेशन लोन कैसे लें | Education Loan process in hindi
Education Loan के लिए आवेदन करने का तरीका बेहद ही सरल है। सरकार ने एजुकेशन लोन लेने के लिए एक अलग वेबसाइट बनाई है। जिसका नाम है ‘Vidya Lakshmi’ है। आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद सभी कागजात के साथ आपको पूरा आवेदन फार्म भरना होगा।
अंत में आपको अपने नजदीक का बैंक चुनना होगा। आवेदन करने के एक सप्ताह पश्चात आप उस बैंक में अपने सभी कागजात के साथ जाकर अपना Education Loan पास करवा सकते हैं।
एजुकेशन लोन पर ब्याज कितना लगता है
कई बैंक भारत में पढ़ने वाले छात्रों से कम व्याज दर लेते है वही विदेश में पढ़ने वाले छात्रों से अधिक लेते है यहाँ पर व्याज दर 8 प्रतिशत से लेकर 13 प्रतिशत तक बैंक एजुकेशन लोन ब्याज लेता है अधिकांश बैंक इसी व्याज दर पर लोन देते है।
निष्कर्ष
आशा करते हैं यह आर्टिकल पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि एजुकेशन लोन कैसे मिलता है? आप आसानी से किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो आप इसे आगे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।